Blinkit की 10 मिनट में एंबुलेंस की सर्विस ने बचाया मरीज का जीवन

ब्लिंकिट की इस सर्विस की मदद से हाल ही में एक मरीज को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सका जिससे डॉक्टरों को उनका जीवन बचाने में सहायता मिली। इस बारे में डॉक्टर Manan Vora ने ऑनलाइन प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म LinkedIn पर एक पोस्ट में बताया कि Blinkit ने अपनी 10 मिनट में एंबुलेंस की सर्विस से एक जीवन को बचाया है।