Blinkit से अब 10 मिनट में आएगी एम्बुलेंस, क्या है नई सर्विस? जानें

अब एम्बुलेंस सर्विस भी भारत में सिर्फ 10 मिनट में पा सकते हैं। Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। फिलहाल कंपनी ने इस सर्विस को दिल्ली एनसीआर के अंदर गुरुग्राम रीजन में शुरू किया है। वर्तमान में फ्लीट में 5 एम्बुलेंस लगाई गई हैं जो कि 2 जनवरी, 2025 से काम करने के लिए उपलब्ध हो गई हैं।