Blinkit से होगी Apple के iPad, AirPods, MacBook Air की मिनटों में डिलीवरी

ब्लिंकिट पर MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch और एपल की एक्सेसरीज की क्विक डिलीवरी की जाएगी। कंपनी का 10 मिनटों के अंदर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने का दावा है। यह सर्विस शुरुआत में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पुणे, लखनऊ और कोलकाता में उपलब्ध होगी। इसका सर्विस का दायरा जल्द कई अन्य शहरों तक बढ़ाया जा सकता है।