Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल

एक यूजर ने क्विक कॉमर्स साइट Blinkit से PlayStation 5 Slim ऑर्डर किया, जिसके साथ उसे हींग गोली फ्री मिली, यह पोस्ट Reddit पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर अन्य यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं, आखिर ऐसा गिफ्ट मिलने बेहद अजीब और कैसे कोई व्यक्ति सिर्फ पीनट बटर की डिलीवरी जल्दी पाने के लिए PS5 ऑर्डर कर सकता है। PlayStation 5 Slim की कीमत 47,490 रुपये है

Related Post