Flipkart की Minutes सर्विस से लोगों को फटाफट गैजेट डिलिवर हो रहे हैं। पिछले महीने इस सर्विस को बंगलूरू में लॉन्च किया गया था। गुरुग्राम और दिल्ली में भी यह आ गई है। सोशल मीडिया पर एक यूजर का दावा है कि उसे Iphone 15 की डिलिवरी मिनट्स से 8 मिनट में हो गई। Gadgets360 को मिनट्स इस्तेमाल कर चुकी एक कलीग ने बताया कि उनका ऑर्डर 17 मिनट में पहुंच गया।