boAt की 15 दिन की बैटरी लाइफ वाली Storm Infinity स्मार्टवॉच भारत में 25 मार्च को होगी लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म

boAt ने प्रेस रिलीज में बताया कि Storm Infinity स्मार्टवॉच 25 मार्च को रात 12 बजे (IST) भारत में लॉन्च होगी। उसी दिन इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा। Amazon और Flipkart पर एक लाइव माइक्रोसाइट पहले ही मौजूद है, जो पुष्टि करता है कि यह वियरेबल डिवाइस boAt की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon और Flipkart से खरीदी जा सकेगी।