boAt ने दो नई स्मार्टवॉच, Enigma Orion और Enigma Radiant को भारत में लॉन्च किया है, जो कंपनी के अनुसार, पावरयूजर्स के लिए डिजाइन की गई है। दोनों मॉडल ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड से लैस हैं। boAt Enigma Orion की कीमत 1,999 रुपये, जबकि Enigma Radiant की कीमत 2,699 रुपये से शुरू होती है।
boAt ने भारत में लॉन्च की Enigma Orion और Enigma Radiant स्मार्टवॉच, कीमत 1,999 रुपये से शुरू
Leave a Comment
Related Post