Boat ने नई स्मार्टवॉच Enigma Daze और Enigma Gem लॉन्च की हैं। Enigma Daze में 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि Enigma Gem स्मार्टवॉच 1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। इनमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे मेन्स्रुअल साइकल, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि दिए गए हैं। कीमत 1999 रुपये से शुरू है।