Boult ने भारत में Bassbox X60, Bassbox X250 और Bassbox X500 साउंडबार को लॉन्च किया है। ये कंपनी की BoomX टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो यूजर्स को स्टूडियो-क्वालिटी बेस एक्सपीरिएंस और स्टेबल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने का दावा करती है। साउंडबार में डेडिकेटेड DSPs और प्रीसेट EQ मोड्स मिलते हैं। Bassbox X60, X250 और X500 की कीमत क्रमश: 2,999 रुपये, 9,999 रुपये और 14,999 रुपये है।
Boult ने भारत में लॉन्च किए 500W तक साउंड आउटपुट वाले 3 साउंडबार, कीमत 2,999 रुपये से शुरू
Leave a Comment
Related Post