BOULT की ओर से नई स्मार्टवॉच BOULT Trail Pro लॉन्च की गई है। BOULT Trail Pro स्मार्टवॉच में कंपनी ने 2.01 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी है जिससे कॉलिंग कनेक्टिविटी भी संभव है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी डाले हैं। कीमत 1499 रुपये से शुरू है।
BOULT Trail Pro स्मार्टवॉन्च भारत में लॉन्च हुई 2.01 इंच बड़े 3D डिस्प्ले, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post