BSNL का तगड़ा ऑफर, फ्री में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और अन्य लाभ

BSNL ग्राहकों के लिए तगड़ा ऑफर लेकर आया है। BSNL का 449 रुपये वाला प्लान 50 Mbps की स्पीड के साथ डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में कुल 3300GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। हालांकि, यह लिमिट पूरी होने के बाद डाटा 4 Mbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान के साथ फ्री OTT उपलब्ध नहीं है। ग्राहक OTT ऐड-ऑन पैक (49 रुपये,199 रुपये और 249 रुपये) के जरिए प्लान शामिल कर सकते हैं।