BSNL के 4G नेटवर्क को 5G पर अपग्रेड करेगी TCS

इस वर्ष के मध्य तक कंपनी का लगभग एक लाख 4G साइट्स शुरू करने का टारगेट है। इसके बाद BSNL का 5G नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा। TCS के एडवाइजर (टेलीकॉम स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स) और Tejas Networks के चेयरमैन, N G Subramaniam ने बताया है कि BSNL के 5G के लिए बैंड्स और विशेष साइट्स को चुनने के बाद TCS अपग्रेड करेगी।