BSNL ने भारत में कई राज्यों की राजधानियों में शुरू किया 5G ट्रायल

BSNL ऑफिशियल तौर पर अगले तीन महीनों के अंदर 5G ऑपरेशन शुरू करने का प्लान बना रहा है, लेकिन नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग वर्तमान में उन टेलीकॉम सर्किल में हो रही है, जहां BSNL की मजबूत कंडीशन है। बीएसएनएल कानपुर, पुणे और विजयवाड़ा जैसे कई शहरों में बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) भी शुरू कर रहे हैं। BSNL के एक लाख 4G टावर हैं जो घरेलू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।