BYD ने भारत में पेश की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV, 540 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

इसे दो वेरिएंट्स – AWD और RWD में लाया गया है। देश में कंपनी के पोर्टफोलियो मे्ं Atto3, E Max 7 और Seal शामिल हैं। इसके लिए बुकिंग 70,000 रुपये में कराई जा सकती है। इसका फ्रंट डिजाइन कंपनी की Seal सेडान के लगभग समान है। Sealion 7 में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है।