Samsung ने स्मार्टवॉच के लिए डिजाइन की गई एक नई माइक्रोएलईडी स्क्रीन का खुलासा किया है। Samsung ने जो डिस्प्ले दिखाई है उसका साइज 2.1 इंच है, जिसका रेजॉल्यूशन 418 x 540 पिक्सल है। अब तक किसी भी उपलब्ध स्मार्टवॉच में माइक्रोएलईडी डिस्प्ले का उपयोग नहीं किया गया है। Samsung जो प्रोटोटाइप दिखा रहा है वह 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है।