Chamran-1 सैटेलाइट क्‍या है? जिसे लॉन्‍च करके ईरान ने अमेरिका को टेंशन दे दी!

ईरान ने चमरान-1 रिसर्च सैटेलाइट को लॉन्‍च किया है। इसे कैम 100 रॉकेट की मदद से लॉन्‍च किया गया। हालांकि पश्चिमी देश ईरान के इस प्रोग्राम से खुश नहीं हैं। Chamran 1 सैटेलाइट का वजन 60 किलो है। इसे पृथ्‍वी से 550 किलोमीटर ऊपर तैनात किया गया है। सैटेलाइट को ऑर्बिटल मैनुअर का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर ईरान सफल होता है तो उसे अंतरिक्ष में अपने स्‍पेसक्राफ्ट की कक्षा बदलने की काबिलियत मिल जाएगी।