दुनियाभर से ChatGPT में आउटेज की रिपोर्ट हो रही है। Downdetector के मुताबिक, अमेरिका में शाम करीब 6:30 बजे से आउटेज रिपोर्ट होना शुरू हुई थी और खबर लिखते समय तक आंकड़ा करीब 1,800 पर पहुंच गया था। वहीं, भारत में भी इसका असर देखने को मिला है। ट्रैकर के मुताबिक, भारत में खबर लिखते समय तक 120 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी। दोनों ही देशों में समस्या वेबसाइट और ऐप दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी।
- Editor in विविध
ChatGPT Down: Ghibli ट्रेंड के वायरल होते ही ठप्प पड़ गया AI चैटबॉट, X पर छाए मीम्स!
Leave a Comment
Related Post