ChatGPT Ghibli फीचर ने मचाई धूम, महज 1 घंटे में जुड़े 1 करोड़ नए यूजर्स!

OpenAI के ChatGPT ने हाल ही में Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर लॉन्च किया और इसके बाद महज 1 घंटे में 10 मिलियन नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ गए। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद इसकी जानकारी दी है। Ghibli-स्टाइल AI इमेज जेनरेशन की पॉपुलैरिटी बताती है कि लोग न केवल टेक्स्ट-बेस्ड AI टूल्स बल्कि विजुअल क्रिएशन फीचर्स में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल, फ्री यूजर्स को रोजाना केवल तीन इमेज जेनरेट करने की अनुमति है, जबकि ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स को ज्यादा एक्सेस मिल रहा है।