CMF 28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro को अन्य डिवाइसेज के साथ पेश करने वाला है। टीजर में दो बड़े सर्कल, ग्रे कलर में एक छोटा सर्कल और ऑरेंज कलर में एक सर्कल नजर आया है। इससे फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने का संकेत मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरे के लिए दो बड़े सेंसर और पोर्ट्रेट के लिए एक अल्ट्रा-वाइड और एक छोटा सेंसर मिल सकता है। ऑरेंज सर्कल फ्लैश के लिए हो सकता है।