Instagram एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसे कंपनी ‘Locked Reels’ कह रही है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स कुछ चुनिंदा रील्स को लॉक कर पाएंगे, जिन्हें देखने के लिए फॉलोअर्स को एक सीक्रेट कोड डालना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है और इसके जरिए इंस्टाग्राम पर एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयरिंग को एक नया फॉर्म मिलेगा। यूजर जब तक सही कोड नहीं डालते, तब तक वो वीडियो नहीं देख पाएंगे।