Covid वायरस बिमारी ठीक होने के बाद भी होता है शरीर में मौजूद- नई स्टडी

Covid-19 के SARS-CoV-2 वायरस को लेकर वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी पेश की है। वायरस का संक्रमण होने के बाद यह मनुष्य के शरीर में सालों साल तक बना रह सकता है। यह मनुष्य की खोपड़ी और मस्तिष्क आवरण में जाकर बैठ जाता है। यह ब्रेन एजिंग को तेज कर देता है। साथ ही व्यक्ति में सिरदर्द की शिकायत, नींद की समस्या, ब्रेन फॉग आदि के लक्षण पैदा हो सकते हैं।