Delhi Metro में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, मोबाइल पर चला पाएंगे हाई-स्पीड Wi-Fi

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो स्टेशनों पर हाई-स्पीड पब्लिक Wi-Fi मुहैया करने के लिए बेकहॉल डिजिटल (Beckhaul Digital) के साथ साझेदारी की है। इस पहल का उद्देश्य मेट्रो में यात्रा के दौरान यात्रियों को सीमलेस इंटरनेट कनेक्शन देना है। वर्तमान में कई बार मेट्रो यात्रा के दौरान ट्रेन या स्टेशन में, खासतौर पर अंडरग्राउंड लाइन पर मजबूत इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिलता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। ऐसे में फाइबर नेटवर्क इस परेशानी को काफी हद तक हल कर सकता है। Wi-Fi नेटवर्क चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रमुख स्टेशनों से होगी और बाद में पूरे मेट्रो नेटवर्क में इसका विस्तार किया जाएगा।