Devara OTT Release : इस ओटीटी पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही ‘देवरा’, जानें डिटेल

भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर सितंबर में ‘देवरा’ का पहला भाग रिलीज हुआ था। अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है। Devara के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्‍स ने हासिल किए थे और अब इसी प्‍लेटफॉर्म पर यह 8 नवंबर से देखी जा सकेगी। फ‍िल्‍म को हिंदी में छोड़कर बाकी भाषाओं में देखा जा सकेगा। हिंदी में यह बाद में आएगी।

Related Post