Doogee S119: 10200mAh बैटरी, घड़ी के डायल जैसे सेकंडरी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ रगेड स्मार्टफोन, जानें कीमत

Doogee अपने मजबूत स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने अपनी रगेड लाइनअप में नया Doogee S119 हैंडसेट जोड़ा है, जो मोटे, लेकिन कथित तौर पर ड्यूरेबल बिल्ड और डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर एक छोटा सर्कुलर डिस्प्ले है, जिसके चारो ओर कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं। Doogee S119 को ग्लोबल मार्केट में 339.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 29,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह केवल ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट अब आधिकारिक Doogee वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।