DRDO ने IIT दिल्ली के रिसर्चर्स के साथ मिलकर 360 डिग्री सिक्योरिटी देने वाली हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट को डेवलप किया है। ABHED (एडवांस्ड बैलिस्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डिफेट) नाम की जैकेटों को पॉलिमर और बोरॉन कार्बाइड सिरेमिक मटीरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया।
ये जैकेटें साइज में चौड़ी, वजन में कम हैं। 8 गोलियां झेल सकती हैं। ट्रायल में इन्होंने एके47 से मारी गई 8 गोलियों को झेल लिया। अच्छी बात है कि इनका वजन कम है।