e Vitara इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के बाद Rs 32,500 तक महंगी होंगी Maruti Suzuki कारें, 1 फरवरी से लागू होंगे नए प्राइस

Maruti Suzuki ने गुरुवार को अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया है कि कीमतों में वृद्धि 1 फरवरी से लागू होगी। सबसे अधिक बढ़ोतरी 32,500 रुपये की है, जो Celerio के लिए होगी। लिस्ट में Alto K10, Baleno, Dzire, Invicto सहित कई अन्य मॉडल्स शामिल हैं। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Suzuki India का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों ने उसे विभिन्न मॉडलों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर किया है।