एलन मस्क (Elon Musk) को बीते दिन एक बड़ा झटका अपने स्पेस मिशन में लगा। जब इसका भारी भरकम रॉकेट Starship उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही आसमान में जा फटा और इसके टुकड़े आग के गोलों के रूप में नीचे धरती पर गिरने लगे। स्टारशिप की यह 8वीं परीक्षण उड़ान थी। कंट्रोल रूम का संपर्क टूट गया और रॉकेट के इंजन बंद हो गए और स्टारशिप रॉकेट फट गया।