January 18, 2025
Captain Amarinder Singh

Sidhu और Capt Amarinder की लड़ाई में पूर्व DGP की एंट्री, लगाया कैप्टन के चरित्र पर आरोप, कहा-ISI एजेंट के साथ 14 साल बितानो वाले क्या बोलेंगे

'आप खुद एक आईएसआई एजेंट के साथ 14 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। वह सीधे आपके सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करती थी। उसके विदेशी खातों में आपने लाखों रुपये भेजे। और आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं।'

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद कैप्टन व नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप के बीच चारित्रिक आरोप मढ़ने का दौर शुरू हो चुका है।
कैप्टन ने सिद्धू को पाकिस्तान पीएम इमरान व बाजवा का दोस्त करार देते हुए किसी भी सूरत में सीएम के रूप में स्वीकार नहीं करने की बात कही है तो सिद्धू के समर्थकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर 14 साल तक एक आईएसआई एजेंट के साथ रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया है।

पूर्व डीजीपी ने लगाया कैप्टन पर गंभीर आरोप

नवजोत सिंह सिद्धू को एंटी-नेशनल कहने पर पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (Mohd Mustafa)ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व आईपीएस मुस्तफा ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर एक आईएसआई एजेंट के साथ 14 सालों तक रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया है।

ट्वीट कर पूर्व आईपीएस मोहम्मद मुस्तफा ने कहा,

‘कैप्टन सर, हम लंबे समय से फैमिली फ्रैंड्स रहे हैं। मुझे अपना मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें। मुझे पता है कि आपके पास झूठ बोलने की असीम क्षमता है। नवजोत सिंह सिद्धू पर दिन-ब-दिन राजनीतिक रूप से हर तरह से हमला कर रहे हैं, लेकिन उनकी देशभक्ति/राष्ट्रवाद पर सवाल खड़ा करना आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता। ‘

‘आप खुद एक आईएसआई एजेंट के साथ 14 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। वह सीधे आपके सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करती थी। उसके विदेशी खातों में आपने लाखों रुपये भेजे। और आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं।’

आप जो जानते हैं वह मैं जानता हूं। वह हर बात जो दुनिया से छुपी हुई है। मेरे पास अकाट्य प्रमाणों के साथ वर्षों के आपके गलत कामों ब्योरा है। आप जो नहीं जानते हैं वह यह है कि मैं अपने वादे का सम्मान करते हुए आपके खिलाफ जो कुछ भी था, उसके साथ सार्वजनिक न होने दिया। भले ही मुझे अनैतिक रूप से वह सब चीजें साझा करने का कुचक्र रचा गया। यह मेरी नैतिक चरित्र की ताकत है।’

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.