नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2021) के सभी चरण गुरुवार को समाप्त हो गए। मतदान खत्म होते ही एक्जिट पोल सर्वे की बाढ़ आ गई है। अलग-अलग गु्रप्स ने सर्वे जारी किया है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का मां-माटी-मानुष काम करता दिख रहा। यहां वोटर्स बीजेपी के साथ ‘खेला’ कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनती नजर आ रही है। जबकि केरल में विजयन सरकार का कब्जा बरकरार रहेगा। पुडुचेरी कांग्रेस से छीन चुका है, यहां बीजेपी सरकार बनाने जा रही। तमिलनाडु में भी जनता ने डीएमके के साथ जाने का मूड बनाया है। आईए जानते हैं कि किस एक्जिट पोल में किस राज्य को कौन पार्टी जीतती (Assembly elections 2021) नजर आ रही है।
West Bengal
Assembly Seats -294, बहुमत- 148
एबीपी–सी वोटर के मुताबिक, ममता की पार्टी टीएमसी को 152 से 164 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं, भाजपा को 109-121 और कांग्रेस-लेफ्ट को 14-25 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को 42.1 प्रतिशत वोट मिल रहा है। वहीं बीजेपी के खाते में 39.1 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। इसके अलावा कांग्रेस को 15.4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
– टाइम्स नाऊ-सी वोटर के मुताबिक, भाजपा को 115, लेफ्ट को 19 और टीएमसी को 158 सीटें मिलने का अनुमान है।
– रिपब्लिक-CNX ने टीएमसी को 133 जबकि भाजपा को 143 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
– जन की बात एग्जिट पोल में भाजपा को 162-185 सीटें, टीएमसी को 104-121 तो वहीं, लेफ्ट को 3-9 सीटें मिलती दिख रही हैं।
TamilNadu
Assembly Seats- 234, बहुमत- 118
इंडिया टुडे -एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, एनडीए को 74 से 84 सीटे मिलने का अनुमान है। वहीं, यूपीए को 40-50 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी–सी वोटर के मुताबिक, एआईएडीएमके+ को 58-70 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, डीएमके+ को 160-172 सीटें मिलती दिख रही हैं।
चाणक्य–न्यूज 24 के मुताबिक, AIADMK+ को 57 ± 11 , DMK+ को 175 ± 11 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु में डीएमके को 160-170, एआईएडीएमके को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान है।
Assam
Assembly seats- 140, बहुमत- 71
इंडिया टुडे–एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, असम में भाजपा को 75-85 सीटें, कांग्रेस को 40-50 जबकि अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाते दिख रही हैं।
चाणक्य–न्यूज 24 के मुताबिक, असम में भाजपा को 70 ± 9 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस को 56 ± 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
एबीपी–सी वोटर एग्जिट पोल में असम में एनडीए को 58-71, यूपीए को 53-66 और अन्य को 0-5 सीटें मिलती दिख रही हैं।
रिपब्लिक-CNX के मुताबिक, असम में भाजपा को 74-84 सीटें, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है।
Puducherry
Assembly Seats – 30 बहुमत – 16
– रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 16-20 और कांग्रेस को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
– एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, भाजपा को 19-23, कांग्रेस को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
Kerala
Assembly seats- 140, बहुमत- 71
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, इस बार भी लेफ्ट सत्ता में बरकरार रहेगी। एलडीएफ को 104-120 सीटें, यूडीएफ को 20-36, और भाजपा को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
एबीपी–सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एलडीएफ को 71-77 सीटें, यूडीएफ को 62-68 सीटें, भाजपा को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
चाणक्य के मुताबिक, केरल में एलडीएफ को 102 ± 9 , यूडीएफ को 35 ± 9 और भाजपा को 3 ± 3 मिलती दिख रही हैं।
रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, LDF को 72 से 80 सीटें मिल सकती है। जबकि UDF को 58-64 सीटें मिलने की संभावना है। वही, NDA को सिर्फ 1-5 सीटें जाती हुई दिख रही है।
Read this also:
More Stories
Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
Samsung Galaxy A26 5G स्लिम डिजाइन के साथ 4500mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट से होगा लैस!