Meta ने आज अपने Facebook मैसेंजर के लिए कई बदलावों की घोषणा की है। मेटा ने ऐप में एचडी वीडियो कॉल फीचर दिया है जो कि बैकग्राउंड नॉयज कैंसलेशन और वॉयस आइसोलेशन के साथ आता है। इससे यूजर्स को क्लियर, हाई क्वालिटी वाली कॉल का अनुभव मिलता है। कंपनी का वादा है कि मैसेंजर पर कॉल का ऐसा अनुभव मिलेगा जैसे कि आप लोग एक साथ एक कमरे में मौजूद हैं।