Flipkart Big Saving Days Sale में 24 इंच बड़ा Blaupunkt HD TV मात्र Rs 5,999 में! जानें पूरी लिस्ट

Blaupunkt TV फ्लिपकार्ट सेल के दौरान प्राइस में भारी छूट के साथ लिस्ट किए गए हैं। Flipkart Big Saving Days सेल 7 मार्च से शुरू हो चुकी है। Blaupunkt TV इस सेल में बेहद अफॉर्डेबल प्राइस में खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा एडिनल कैशबैक ऑफर्स भी हैं। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस सेल में अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।