Flipkart Monumental Sale प्लेटफॉर्म पर लाइव है, जिसका आखिरी दिन 19 जनवरी है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और स्मार्टवॉच सहित लगभग सभी मुख्य कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में CMF by Nothing Watch Pro, Redmi Watch 3 Active, Fastrack Revoltt FS1 Pro सहित कुछ अन्य स्मार्टवॉच को सस्ती कीमत पर खरीदने का भी मौका है। इन स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर मिलते हैं और ये मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करते हैं।