उड़ने वाली कारों का सपना जल्द ही हकीकत बनेगा। Alef Aeronautics ने एक ऐसी कार बना डाली है जो सड़कों पर तो चलेगी ही, लेकिन जरूरत होने पर यह हवा में भी उड़ सकेगी। इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे एक नॉर्मल कार की तरह ड्राइव किया जा सकता है। बॉनेट में प्रॉपेलर लगे हैं जिससे यह हवाई जहाज की तरह टेक-ऑफ कर सकती है।