Ganga Jal Viral Video: गंगाजल को माइक्रोस्कोप के नीचे रखा तो मिला ये! देखें वायरल वीडियो

Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स गंगाजल की शुद्धता का टेस्ट करता नजर आ रहा है। आशु घई नामक यूजर हरिद्वार से लाए गए गंगाजल की शुद्धता की जांच माइक्रोस्कोप के नीचे करवाता है। सूक्ष्म जांच और प्रयोगशाला में टेस्ट से पता चला कि कल्चर करने के बाद भी इसमें कोई अशुद्धता नहीं थी।