Garmin Instinct 3 में मिलेगी सोलर चार्जिंग, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Garmin फिलहाल Garmin Instinct 3 पर काम कर रहा है। हाल ही में Garmin Instinct 3 को एक लीक में देखा गया है, जहां इसके बारे में काफी खुलासा हुआ है। Instinct 3 स्मार्टवॉच को हाल ही में ब्रांड की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से इसकी रिपेयर कॉस्ट का भी पता चला। लीक से यह भी कंफर्म हुआ है कि Instinct 3 सोलर चार्जिंग फीचर के साथ वापसी कर रही है।

Related Post