Gemini AI एसिस्टेंट देगा यूजर्स को लॉकस्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने की सुविधा

एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, नए Gemini AI एसिस्टेंट फीचर्स को गूगल ऐप बीटा वर्जन 15.42.30.28.arm64 में देखा गया था। फीचर्स वर्तमान में नजर नहीं आ रहे हैं और एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK) टियरडाउन प्रोसेस के दौरान पाया गया। स्क्रीनशॉट के आधार पर Gemini की सेटिंग्स में लॉक स्क्रीन मीनू पर Gemini में एक नया ऑप्शन कथित तौर पर नजर आया है।

Related Post