Google, Android 16 के जरिए एक नया Desktop Mode लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी झलक Pixel 8 Pro पर टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली है। इस नए मोड को Samsung DeX का अल्टरनेटिव माना जा रहा है, जो यूजर को अपने स्मार्टफोन को मॉनिटर से कनेक्ट करके लैपटॉप या PC जैसी फील देगा। Android Authority ने 2 मई को अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस मोड का डेमो पेश किया, जिसमें फ्लोटिंग विंडोज़, टास्कबार और मल्टी-डिस्प्ले फीचर्स शामिल थे।
- Editor in विविध
Google के इस फीचर से स्मार्टफोन बन जाएगा कंप्यूटर! जानें कैसा दिखेगा नया Desktop Mode
Leave a Comment
Related Post