Google में बड़ी छंटनी होने जा रही है। छंटनी में बड़े पदों पर कंपनी कटौती करने जा रही है। इनमें मैनिजिरीअल और डायरेक्टर्स जैसे रोल शामिल होंगे। कंपनी 10% कर्मचारियों को कंपनी से हटाने की तैयारी कर रही है। यह कदम आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) कंपिटीटर जैसे कि OpenAI के चलते लिया गया है। कंपनी में यह इस साल की चौथी छंटनी है।
Google में बड़ी छंटनी होने जा रही है। छंटनी में बड़े पदों पर कंपनी कटौती करने जा रही है। इनमें मैनिजिरीअल और डायरेक्टर्स जैसे रोल शामिल होंगे। कंपनी 10% कर्मचारियों को कंपनी से हटाने की तैयारी कर रही है। यह कदम आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) कंपिटीटर जैसे कि OpenAI के चलते लिया गया है। कंपनी में यह इस साल की चौथी छंटनी है।
More Stories
Motorola Edge 50 Neo की Flipkart पर गिरी कीमत, मात्र 20499 रुपये में खरीदें
itel लॉन्च करेगी 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश वाला धांसू स्मार्टफोन!
Realme GT 6T: इस गेमिंग स्मार्टफोन को Rs 10 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका!