Google I/O 2025: गूगल का AI Overviews फीचर अब 200 से ज्यादा देशों में, 40 भाषाओं का सपोर्ट

Google ने अपने AI Overviews फीचर की पहुंच अब दुनिया 200 देशों तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही कंपनी ने अब इस फीचर में 40 भाषाओं का सपोर्ट दे दिया है। नए अपडेट के साथ AI Overviews अब कई और भाषाओं जैसे अरबी, चाइनीज, मलय, उर्दू और अन्य कई को सपोर्ट करेगा। जिसके बाद यूजर्स अपने देश की लोकल भाषाओं में टेक्स्ट देख पाएंगे, और टॉपिक का क्विक ऑवरव्यू कर पाएंगे।