Google I/O 2025: फिल्ममेकिंग होगी आसान, आया नया AI वीडियो टूल Flow

Google I/O 2025 में Google ने नया AI पावर्ड टूल Flow पेश किया है। टूल खासतौर पर फिल्ममेकर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए है। यह नया मॉडल गूगल के कई एडवांस्ड AI मॉडल्स को साथ लेकर आता है। जिसके कारण क्रिएटिव वर्क जैसे स्टोरीटेलिंग पहले से ज्यादा आसान, तेज और पहले से ज्यादा सिनेमेटिक हो जाएगी। यह गूगल के कई एडवांस्ड AI मॉडल्स जैसे Veo, Imagen और Gemini को साथ लेकर आता है।