Google I/O 2025: Gmail देगा अब पहले से भी स्मार्ट रिप्लाई, कॉपी करेगा आपकी टोन! जानें कैसे

गूगल की ईमेल सर्विस Gmail अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी क्योंकि इसके स्मार्ट-रिप्लाई अब और स्मार्ट तरीके से काम करेंगे। कंपनी ने जीमेल में Gemini का इंट‍िग्रेशन किया है जो आपके इन-बॉक्स में से जानकारी जुटा सकेगा और पता लगा लेगा कि आप सामने वाले को किस अंदाज में रिप्लाई करते हैं। इसके बाद स्मार्ट रिप्लाई भी उसी अंदाज में आपके लिए ऑटोमैटिक रिप्लाई देगा।