दो फ्रेंच टूरिस्ट साइकलिंग करते हुए दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकले। लेकिन बीच में ही Google Maps के चलते रास्ता भटक गए। वे चुराईली बांध के पास जाकर फंस गए। पुलिस ने साइकिल सवारों को रात भर के लिए गांव के प्रधान के घर पर ठहराया और अगले दिन उन्हें सही रास्ता बताकर रवाना कर दिया।
Google Maps ने फिर भटकाया! विदेशी टूरिस्ट साइकल से नेपाल के लिए निकले, बरेली के बांध में जा फंसे
Leave a Comment
Related Post