Google Pay से बिल भरना अब होगा महंगा, जानें किस तरह बचा सकते हैं पैसे

Google Pay की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह नई फीस ट्रांजैक्शन वैल्यू के हिसाब से 0.5% से 1% तक हो सकती है। The Economic Times के मुताबिक, जनवरी 2025 में Google Pay ने 8.26 ट्रिलियन रुपये के UPI ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए थे, जिससे यह PhonePe के बाद दूसरा सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बना हुआ है। इससे पहले, Google Pay ने मोबाइल रिचार्ज पर 3 रुपये का कंवीनियंस चार्ज लगाया था।