Google Pixel 9a में नहीं मिलेंगे Pixel 9 वाले ये AI फीचर्स, जानें सबकुछ

Google Pixel 9 से कई AI फीचर प्रदान किए हैं क्योंकि यह फोन पर Gemini Nano मॉडल प्रदान करता है। हालांकि, इसमें Gemini Nano वर्जन Gemini Nano 1.0 XXS है। Google ने Pixel 9 में इमरजेंसी के लिए सैटेलाइट SOS पेश किया है जो पहले दो सालों के लिए चुनिंदा देशों में सेलुलर सर्विस के बिना सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल की सुविधा प्रदान करता है। Google ने अब कंफर्म किया है कि फोन में Pixel स्क्रीनशॉट फीचर नहीं है जिसे Pixel 9 के साथ पेश किया गया था।