Grok AI अपनी मजेदार देसी हिंदी भाषा के साथ भारत में मचा रहा है तहलका! X पर आई मीम की बाढ़

Elon Musk की AI चैटबॉट Grok अब हिंदी में देसी अंदाज में जवाब दे रही है। X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने देखा कि Grok अब न सिर्फ हिंदी समझ रहा है, बल्कि मजाकिया और स्लैंग से भरे जवाब भी दे रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे “ChatGPT से ज्यादा मजेदार” बताया, तो कुछ का मानना है कि यह X पर एंगेजमेंट बढ़ाने की Musk की नई चाल हो सकती है। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह AI के लोकलाइजेशन की तरफ एक बड़ा कदम है, या फिर यह सिर्फ एक प्रयोग भर है?