GTA VI का दूसरा ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसका तूफान आ चुका है। Rockstar Games ने अपने बहुचर्चित गेम Grand Theft Auto VI का नया ट्रेलर YouTube और सोशल मीडिया पर डालते ही गेमिंग कम्युनिटी में खलबली मचा दी है। ट्रेलर एक बार फिर Vice City की रंगीन गलियों में ले जाता है, लेकिन इस बार कहानी में पहले से कहीं ज्यादा ड्रामा, एक्शन और इमोशन है। लगभग 1 मिनट 30 सेकंड के इस ट्रेलर में कई नए कैरेक्टर्स, हाई-ऑक्टेन कार चेज, हवाई शॉट्स और एक बेहद सिनेमैटिक प्रजेंटेशन दिखा है, जिससे साफ है कि GTA इस बार अपने आपको ही पीछे छोड़ने वाला है।