HMD यूजर्स को महाकुंभ मेले में मिलेंगी फोन रिपेयर, रीप्लेसमेंट जैसी ढेरों खास सुविधाएं!

HMD ने महाकुंभ मेला 2025 में अपने खास सर्विस सपोर्ट कैंप लगाए हैं। अगर आपके पास एक HMD स्मार्टफोन, या Nokia फीचर फोन है तो मेले में आप इसे रिपेयर करवा सकते हैं। जिन यूजर्स के पास 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी है उनके लिए डिवाइस को रिप्लेस भी किया जाएगा। जब तक आपका फोन रिपेयर होता है, तब तक कंपनी आपको इस्तेमाल के लिए दूसरा फोन भी उपलब्ध करवाएगी।