HMD कथित तौर पर एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो कि 2013 में पेश किए गए Nokia Lumia 1020 फोन के डिजाइन पर बेस्ड होगा। हाल ही में एक लीक रेंडर से कथित फोन के अनुमानित डिजाइन एलिमेंट्स का पता चला है। हालांकि, अभी तक इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। आगामी फोन में HMD Skyline जैसा बॉक्स बिल्ड मिलेगा और इसके अलावा एक सेंटर-अलाइंड सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना है।
HMD लेकर आ रहा Nokia Lumia 1020 जैसा नया स्मार्टफोन, जानें
Leave a Comment
Related Post