HMD और Xplora ने मिलाया हाथ, लाएंगी युवाओं के लिए खास स्मार्टफोन!

HMD अब Xplora के साथ मिलकर युवाओं पर फोकस करने जा रही है। कंपनी खासतौर पर युवाओं के लिए स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद डिजिल वर्ल्ड में यूजर को सेफ और बैलेंस्ड एक्सपीरियंस देना है। स्मार्टफोन में पेरेंट्स स्क्रीन टाइम, नेगेटिव सोशल मीडिया आदि को भी कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी का टारगेट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (मार्च) में ये प्रोडक्ट्स पेश करने का है।

Related Post