HMD के ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च, लिस्टिंग में डिजाइन का खुलासा!

HMD के ईयरबड्स भी जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकते हैं। ईयरबड्स को FCC लिस्टिंग में देखा गया है। HMD Ampd Buds में फ्लैट स्टेम डिजाइन दिया गया है। यह वास्तव में Nokia Lumia फोन्स की याद दिलाता है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो बड्स को ब्लैक, ब्लू, और पिंक शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है। खास फीचर चार्जिंग केस के अंदर बिल्ट-इन मेग्नेट हो सकता है।